बिहार पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा (Police Constable Exam) 2017 का परिणाम जल्द हो सकता है घोषित

Last Modified: 20 Apr 2024

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable), बिहार के द्वारा जल्द ही पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा (Police Constable Exam) 2017 का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (csbc.bih.nic.in) पर देख सकेंगे।

इसकी पहली और दूसरी परीक्षा 15 अक्टूबर और आखिरी तीसरी परीक्षा 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

ऐसे देखें अपना परिणामः

  • सबसे पहले वेबसाइट (csbc.bih.nic.in) पर जाएं।
  • इसके पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2017 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसमें रोल नंबर और पासवर्ड को डालें।
  • आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसका प्रिंटआउट डाइनलोड करके रख लें।

बिहार कॉन्सटेबल परीक्षा (BCE) के लिखित टेस्ट के लिए 11 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इस परीक्षा के होने के बाद अभ्यर्थियों का चयन एक और चरण को पास करने के बाद होता है।

सीएसबीसी के बारे मेः

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC), बिहार की स्थापना 2008 में हुई थी। इसका मुख्यालय पटना में स्थित है। यह समिति पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती करती है।

0 Comments