बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं 2018 के रिजल्ट जल्द होंगे जारी, यहां से देखें परिणाम

Last Modified: 25 Apr 2024

बिहार बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी होने जा रहा है। कैंडिडेट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसईबी बोर्ड (BSEB Board) जून के पहले या तीसरे हफ्ते में परिणाम साइट पर जारी कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन, श्री आनंद किशोर ने शनिवार को कहा था कि परिणाम घोषित होने की तारीखें बता दी गई हैं। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 6 जून और 10वीं कक्षा का 20 जून को जारी होने की उम्मीद है।

बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख एक बार फिर बदल गई है। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के  12वीं के रिजल्ट 7 जून की बजाए 6 जून को घोषित होंगे। 10वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख में कोई बदलाव की जानकारी नहीं है।

स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का लिंक और आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार रखें। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

ऐसे देखें परिणाम -

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर बीएसईबी 10वीं/ 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टूडेंट्स लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • आखिर में परिणाम का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

स्टूडेंट्स इस वेबसाइट के अलावा इन वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। उन्हें अपने रोल नंबर और कोड ‘BSEB 10’ के साथ 56263 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

0 Comments