नौसेना भर्ती 2019- पायलट, ऑब्जर्वरऔर एटीसी के कई पदों पर निकली भर्तियां, करें जल्द आवेदन

Last Modified: 23 Apr 2024

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के द्वारा जनवरी 2019शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं।नोटिफकेशन के अनुसार, पोस्टपायलट, ऑब्जर्वरऔर एटीसी के कई पदों पर आवेदन पत्र आईएनए एझिमाला, केरल में भर्तियों के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर कुल 19 वैकंसी हैं।

एसएससी (Short Service Commission) पद के लिए अविवाहित पुरुष/महिला ही अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन नेवी चयन बोर्डके अनुसार उम्मीदवार की योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार 18 फरवरी से 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसारपायलट और ऑब्जर्वर में एसएससी पद के लिए 14 वर्षों की अवधि दी गई है। और एटीसी में एसएससी के लिए 10 साल  है।

वैकेंसी विवरण-

क्र. संख्या

पद

आयु

वैकेंसी

लिंग

  1.  

एटीसी

2 जनवरी 1994 और 1 जनवरी 1998 के बीच

07

पुरुष/महिला

  1.  

ऑब्जर्वर

2 जनवरी 1995 और 1 जनवरी 2000 के बीच

04

पुरुष/महिला

  1.  

पायलट (एमआर)

2 जनवरी 1995 और 1 जनवरी 2000 के बीच

03

पुरुष/महिला

  1.  

पायलट (अन्य)

2 जनवरी 1995 और 1 जनवरी 2000 के बीच

05

पुरुष

Scroll left or right to view full table

 पदों की संख्या- 19

वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in

 योग्यता-

  • उम्मीदवार की इंजीनियरिंग डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से और 60 प्रतिशत अंक 5वें-7वें सेमेस्टर में होने चाहिए। अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे अवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • बीई/बी.टेक अंतिम वर्ष की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
  • एटीसी के लिए 10वीं और 12वीं में कुल 60 प्रतिशत और कम से कम 60 प्रतिशत 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में भी होने चाहिए।

 चयन प्रक्रिया-

  • उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर चयनित करके एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 18 मई से 18 जुलाई के बीच रखा जाता है।
  • पायलट और ऑब्जर्वरके लिए बेंगलुरु में और एटीसी के लिए बेंगलुरू/ भोपाल/कोयम्बटूर/ विशाखापत्तनम में इंटरव्यू रखे जाएंगे।

उम्मीदवार अन्य संपूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/1517999785_846984.pdf पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।

0 Comments