एकेटीयू यूपीएसईई (AKTU UPSEE) 2018: अप्रैल में होगी परीक्षा, तारीख हुई घोषित

Last Modified: 20 Apr 2024

एकेटीयू (Abdul Kalam Technical University) के द्वारा यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Examination) 2018 परीक्षा तिथि की अधिसूचना घोषित कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट से महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता कर सकते हैं।

यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा अभियांत्रिकी और प्रबंधन स्नातक कार्यक्रम के लिए 15 अप्रैल और स्नातकोत्तर कार्यक्रम के लिए 21 और 22 अप्रैल 2018 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एकेटीयू (AKTU) के पंजीयक ओपी राय ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए हमने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है।

इसके अलावा संबद्ध संस्थानों को सूची में रखा है। अभी ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख की घोषणा नहीं की है। हमने सिर्फ यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा तिथि का फैसला लिया है।

एपीजे (APJ) अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय एक राज्य सरकार विश्वविद्यालय है। जो 21 मई, 2014 से राज्य के लिए प्रौद्योगिकी और अभियांत्रिकी योजना से संबंधी नीति तैयार करने और मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से अस्तित्व में लाया गया है।

Read this article in English

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

0 Comments