एयर इंडिया भर्ती 2018- 12वीं के बाद एयर-होस्टेस बनने का मौका, 500 पदों पर निकली वैकेंसी

Last Modified: 20 Apr 2024

एयर इंडिया लिमिटेड (Air India Ltd.) ने सभी उम्मीदवारों के लिए कई वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतर युवा एविएशन इंडस्ट्री को अपना कॅरियर बना रहे हैं। ये नौकरियां केबिन क्रू के 500 पदों के लिए निकाली गई हैं। इस पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। इसमें अभ्यर्थी पायलट और एयर-होस्टेस बनने के लिए आवेदन करते हैं। आवेदन पत्र उत्तरी और पूर्वी दो क्षेत्रों के लिए निकाले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार दोनों में से एक क्षेत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2018 है। जानिए नीचे दिए गए पद विवरण के बारे में...

पद का नाम- केबिन क्रू

पदों की संख्या- 500

उत्तरी क्षेत्र, दिल्ली

महिला/पुरुष

एससी

एसटी

ओबीसी

सामान्य

कुल

पुरुष

11

17

87

35

150

महिला

01

04

126

169

300

कुल

                                                       450

Scroll left or right to view full table

पूर्वी क्षेत्र, मुंबई

महिला/पुरुष

एससी

एसटी

ओबीसी

सामान्य

कुल

पुरुष

-

01

05

07

13

महिला

-

01

17

19

37

कुल

50

Scroll left or right to view full table

उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के मुताबिक इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता-

  • उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए।
  • इसी के साथ केबिन क्रू के पद पर 1 साल का अनुभव और हिंदी-अनुभव दोनों भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदव प्रक्रिया-

  • सबसे पहले इस वेबसाइट http://www.airindia.in/careers.htm पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए केबिन क्रू के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर वहां से आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान रहें-अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

आवेदन शुल्क-

सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1000 रु. शुल्क और अन्य वर्गों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

Read This News In English

0 Comments