एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र 10 मई से कर सकते हैं डाउनलोड

Last Modified: 25 Apr 2024

एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी किए जाएंगे। 10 मई से कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एमबीबीएस (MBBS) की प्रवेश परीक्षा मई के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इसकी आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2018 थी।

कैंडिडेट्स का एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) 2018 परीक्षा के जरिए 9 इंस्टीट्यूट में दाखिला किया जाएगा। यह एबीबीएस परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र-

  • सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘एम्स एमबीबीएस प्रवेश पत्र’लिंक पर क्लिक करें।
  • आखिर में डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

एम्स एमबीबीएस 2018- पेपर पैटर्न

  1. फिजिक्स

60 प्रश्न

  1. केमिस्ट्री

60 प्रश्न

  1. बायोलॉजी

60 प्रश्न

  1. जनरल नॉलेज

10 प्रश्न

  1. एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल

10 प्रश्न

Scroll left or right to view full table

  • एमबीबीएस परीक्षा में 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एक विषय से 60 प्रश्न और जनरल नॉलेज और एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल से सिर्फ 10-10 प्रश्न पूछे जाते हैं।

एम्स इंस्टीट्यूट-

  1. नई दिल्ली
  1. पटना
  1. भोपाल
  1. जोधपुर
  1. भुवनेश्वर
  1. ऋषिकेश
  1. रायपुर
  1. गुंटूर (आंध्र प्रदेश)
  1. नागपुर (महाराष्ट्र)

Scroll left or right to view full table

योग्यताः

  • उम्मीदवार 12वीं कक्षा में पासयाअंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कुल 60% अंक (50% एससी/एसटी/ओपीएच के लिए) होने चाहिए।
  • यह शैक्षिक योग्यता होने परएम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें:

परीक्षा तिथि

26 और 27 मई 2018

परिणाम

18 जून 2018

Scroll left or right to view full table

  • परीक्षा मई के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जाएगी।
  •  परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा।

एम्स एमबीबीएस 2018-

  • एम्स एमबीबीएस 2018 प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।
  • ऑनलाइन परीक्षा दो शिफ्ट में 9 से 12:30 और 3 से 6:30 बजे तक होगी।

ध्यान रखें ये बातें-

  • फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का सही तरीके से अपलोड किए होने चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचना आवश्यक है।
  • प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Click Here To Read This News In English

AIIMS MBBS Exam Previous Years Solved Papers

  • NEET Exam 12 Years Solved Papers (E-Book) Download

0 Comments