
आईबीपीएस (IBPS) ने आरआरबी अधिकारी स्केल I (RRB Officer Scale I) मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आईबीपीएस अधिकारी स्केल II और III के भी प्रवेश पत्र घोषित हो चुके हैं।
मुख्य (Main) 2017 परीक्षा 5 नवंबर को रखी गई है। इस परीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानि साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करे प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोडः
- सबसे पहले वेबसाइट (www.ibps.in) पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर आरआरबी अधिकारी स्केल I (RRB Officer Scale I) के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- उसमें अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड डालें।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें।
मुख्य (Main) परीक्षा का प्रारूपः
इस परीक्षा में इन विषयों से संबंधित-
1. मात्रात्मक अभिवृत्ति (Quantitative Aptitude)
2. तर्क (Reasoning)
3. सामान्य जागरूकता (General Awareness)
4. अंग्रेजी और हिंदी भाषा (English and Hindi language)
5. कंप्यूटर ज्ञान (Computer knowledge) के 200 प्रश्न होते हैं।