
गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 परीक्षा के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण 5 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं। केवल 3 दिन का समय रह गया है। एमएचआरडी (Ministry of Human Resource Development) के द्वारा जो स्नातकोत्तर (Post Graduate) कोर्स पेश किए जाते हैं, उन में दाखिला लेने के लिए गेट (GATE) की प्रवेश परीक्षा देनी जरूरी होती है।
गेट (GATE) की परीक्षा पास करने के बाद एमएचआरडी (MHRD) के तहत आने वाले महाविद्यालय और संस्थानों में दाखिला मिलता है।
आइए आपको बताते हैं इसकी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में:
गेट(GATE) 2018 परीक्षा प्रक्रियाः
आवेदक इस परीक्षा के लिए जीओएपीएस (GATE Online Application Processing System) के वेबसाइट लिंक (http://appsgate.iitg.ac.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गेट (GATE) प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण के लिए उम्मीदवार कोई मेंल आईडी और फोन नंबर डालना अनिवार्य है।
आवेदन भुगतान:
आवेदन शुल्क गैर वापसी योग्य (Non-Refundable) और गैर हस्तांतरणीय (Non-Transferable) रखा गया है। या नि एक बार आवेदन पत्र के साथ शुल्क राशि जमा करने पर वापिस नहीं करी जाएगी। आप परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिग या ई-चालान के द्वारा भी कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार अपने शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या नेट-बैंकिंग से कर सकते हैं।
भारतीय परीक्षा केन्द्रों के लिए |
|
श्रेणी (Category) |
शुल्क राशि (Fee Amount) |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यू(SC/ST/PWD) |
750 |
महिला आवेदक (Female) |
750 |
अन्य आवेदक (Others) |
1500 |
विदेशी देश परीक्षा केन्द्रों के लिए |
|
श्रेणी (Category) |
शुल्क राशि (Fee Amount) |
अदीस अबाबा, कोलंबो, ढाका और काठमांडू (Addis Ababa, Colombo, Dhaka and Kathmandu) |
यूएस डॉलर (US$) 50 |
दुबई और सिंगापुर (Dubai And Singapore) |
यूएस डॉलर (US$) 100 |
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन पत्र जारी होने की तारीख- 1 सितंबर 2017
आवेदन पत्र की अंतिम तारीख- 5 अक्टूबर 2017
आवेदन पत्र डाउनलोड करने की तिथि- 5 जनवरी 2018
परीक्षा की तारीख- 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018
परीक्षा का परिणाम- 17 मार्च 2018