
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2017 के परिणाम 29 मई, 2017 (सोमवार) को घोषित किए गए। परिणाम 8.30 बजे के बाद ऑफिशिअल वेबसाइट पर जारी किए गए है । अपने परिणामों की जांच के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:
- ऑफिशिअल वेबसाइट www.clat.ac.in पर जाएं
- CLAT 2017 की ऑल इंडिया रैंक देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- अपने रजिस्टर्ड आईडी के साथ लॉग इन करें
- अपने परिणाम की जांच करें
- आप परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट कर सकते हैं
CLAT भारत में प्रमुख कानून कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। परीक्षा 18 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा रोटेशनल बेसिस पर आयोजित की जाती है। इस वर्ष, यह चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, पटना द्वारा 14 मई को देश के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की गई थी ।
जयपुर से रजत मालू ने यूजी परीक्षा में 154.25 अंक अर्जित कर के टॉप किया है । महाराष्ट्र के विहित आशीष शाह (150.25), राजस्थान की राधिका शारदा (148.5) और बिहार के सुमित कुमार गुप्ता (147.5) ने क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर कब्जा किया ।
ऑनलाइन स्नातक परीक्षा के लिए कुल 47,108 छात्र उपस्थित थे।
CLAT 2017 परीक्षा में अव्वल रहने वालों को बधाई
एक्ज़ाम्सप्लानर टीम