
बीवीडीयू (Bharati Vidyapeeth Deemed University) ने एलएलबी (LLB) और बीबीए एलएलबी (BBA LLB) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना परीक्षा फल आधिकारिक वेबसाइट (www.bvuniversity.edu.in) पर जाकर देख सकते हैं। बीबीए एलएलबी (BBA LLB) 5 साल और एलएलबी (LLB) 3 साल का कोर्स है। इसकी परीक्षा 24 सितंबर को रखी गई थी।
बीवीडीयू (BVDU) प्राधिकरण पूर्वस्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स पेश करता है। बीवीडीयू (BVDU) ने इससे पहले 17 और 18 जून को कॉमन परीक्षा रखी थी। बाद में दिल्ली में उपस्थित संस्थान ने इन 2 कोर्सों के लिए यह विशेष परीक्षा आयोजित की थी। संस्थान द्वारा परामर्श (Counseling) का समय सुबह 10 बजे 29 सितंबर 2017 को रखा गया है।
ऐसे देखें अपना परीक्षा परिणामः
- आवेदक वेबसाइट (www.bvuniversity.edu.in) पर जाएं।
- मुखपृष्ठपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- उसमें अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालें।
कोर्स शुल्कः
कोर्स (Programme) |
नियमित श्रेणी वार्षिक शुल्क (Regular Category Annual Fee) |
कोटा वर्ग वार्षिक शुल्क (Quota Category Annual Fee) |
एलएलबी (3 साल) (LLB) |
1,50,000 रु. |
2,50,000रु. |
बीबीए एलएलबी (5 साल) (BBALLB) |
2,50,000 रु. |
3,50,000 रु. |
Scroll left or right to view full table
महत्वपूर्ण जानकारीः
- छात्रों को अपने असली दस्तवेज के साथ 2 फोटो कॉपी भी जमा करानी होगी।
- आवेदक को परामर्श के समय सारा राशि शुल्क जमा कराना होगा।