मेरठ के टॉप 10 लॉ कॉलेज, एडमिशन के लिए हैं सबसे बेस्ट

Last Modified: 20 Apr 2024

एडमिशन का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे कई सारे कोर्सेज हैं, जो हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इन्हीं में से एक लॉ कोर्स ज्यादा लोकप्रिय है। इस कोर्स में कॅरियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। लॉ डिग्री की पढ़ाई करने वाले अपने क्लाइंट के लिए वकील और सलाहकार की भूमिका निभाते हैं। लॉ डिग्री के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद लॉ यूनिवर्सिटी के संस्थानों से यह कोर्स किया जा सकता है। अगर आप लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको मेरठ के इन कॉलेजों के बारे में पता होना चाहिए।

Law Colleges in Meerut - Hindi

  1. शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • स्वीकृत - यूजीसी

बी.टेक एलएलबी ऑनर्स (B.Tech LLB Hons.) - यह लॉ यूजी कोर्स 6 साल का है, जिस शोभित यूनिवर्सिटी पेश करती है। बी.टेक एलएलबी की 6 साल की फीस 5.8 लाख रु. है। इस कोर्स में दाखिले के लिए छात्र की12वीं (पीसीएम/पीसीबी) 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की होनी चाहिए।

बीएससी एलएलबी ऑनर्स (BA LLB Hons.) - यह कोर्स 5 साल का है। बीएससी एलएलबी की फीस कुल 3.85 लाख रु.है। इस कोर्स में दाखिले के लिए छात्र ने50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं (पीसीएम/पीसीबी) पास की हो।

बी.कॉमएलएलबी ऑनर्स (B.com LLB Hons.) - इस 5 साल के कोर्स की फीस 3.85 लाख रु. है। जिसके लिए छात्र की 12वीं पास होनी चाहिए।        

बीबीए एलएलबी ऑनर्स (BBA LLB Hons.) - इस कोर्स की बींकॉम एलएलबी जैसी योग्यता है। बीबीए एलएलबी की भी 3.85 रु. फीस है।

बीए एलएलबी (BA LLB) - जिन छात्रों ने 12वीं पास 50 प्रतिशत अंक से की है, वो इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। बीए एलएलबी की फीस 5 साल की 3.85 लाख रु. है।

एलएलबी (LLB) - यह कोर्स तीन साल का है।, जिसकी कुल फीस 2.35 लाख रु. है। इसके लिए तीन साल की बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। 

एलएलएम (LLM) छात्र एलएलबी में ग्रेजुएट होने के बाद 2 साल के एलएलएम कोर्स में दाखिला लेते हैं। पूरे कोर्स की फीस 1.8 लाख रु. है।


  1. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

  • स्वामित्व - सरकारी
  • संस्थान - स्टेट यूनिवर्सिटी
  • स्वीकृत - यूजीसी

बीए एलएलबी (BA LLB) - यह कोर्स पूरे 5 साल का है। बीए एलएलबी की फीस 1.65 लाख रु. है, और इस कोर्स में दाखिले के लिए छात्र के 45 प्रतिशत अंक 12वीं कक्षा में होने चाहिए।


  1. सरदार पटेल सुभाती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - संविधान कॉलेज
  • स्वीकृत - बीसीआई

बीए एलएलबी (BA LLB) - इस ग्रेजुएशन कोर्स के लिए छात्र की 12वीं पास होनी चाहिए। इस 5 साल के कोर्स की कीमत 1.43 लाख रु. है।

एलएलएम (LLM) - यह कोर्स लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए होता है। छात्र के पास ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। एलएलएम की दो साल की कुल फीस 43 हजार रु. है।

लॉ में पीएचडी (PhD In Law) - छात्र के पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। यह दो साल का कोर्स 26 हजार रु. का है। 

एमफिल (लॉ) (M.Phil In Law) - लॉ में एमफिल करने के लिएपीजी में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।


  1. मेरठ कॉलेज, मेरठ

  • स्वामित्व - सरकारी
  • संस्थान -संबद्ध कॉलेज
  • स्वीकृत - बीसीआई

एलएलबी (LLB)- इस तीन साल के कोर्स के लिए ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। 

एलएलएल (LLM)- यह कोर्स 2 साल के लिए होता है, जिसमें प्रवेश के लिए ग्रेजुएट डिग्री की आवश्यकता होती है।


  1. दीवान लॉ कॉलेज - [डीएलसी], मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - संबद्ध कॉलेज
  • स्वीकृत - बीसीआई

एलएलबी (LLB) दीवान कॉलेज 3 साल का एलएलबी लॉ डिग्री कोर्स कराता है। इसकी सालाना फीस 20,067 रु. है। इसमें दाखिला लेने के लिए बैचलर डिग्री 45 प्रतिशत अंक के साथ होनी चाहिए।

बीए एलएलबी (BA LLB) - यह 5 साल का कॉर्स है, जिसमें 12वीं पास करने के बाद दाखिला लिया जा सकता है।


  1. बीडीएस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - संबद्ध कॉलेज
  • स्वीकृत - बीसीआई

एलएलबी (LLB) - एलएलबी तीन साल का कोर्स है। इसकी तीन साल की फीस 1.05 लाख रु. है। अगर छात्रों को इस कोर्स में दाखिला लेना है, तो 12वीं पास होना अनिवार्य है।

बीए एलएलबी (BA LLB) - यह 5 साल का लॉ डिग्री कोर्स है। छात्र की सीबीएससी या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए।


  1. ट्रान्सलाम कॉलेज ऑफ लॉ, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - संबद्ध कॉलेज
  • स्वीकृत - बीसीआई

बीए एलएलबी (BA LLB) - यह 5 साल का लॉ डिग्री कोर्स है। छात्र की सीबीएससी या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होनी चाहिए।


  1. आईआईएमटी लॉ कॉलेज, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - संबद्ध कॉलेज
  • स्वीकृत - बीसीआई

एलएलबी (LLB) - जनरल और ओबीसी वर्ग केछात्रों की ग्रेजुएशन 45 प्रतिशत अंक से पास की होनी चाहिए। इसकी कोर्स की फीस 1.32 लाख रु. है।

बीए एलएलबी (BA LLB) जनरल और ओबीसी वर्ग केछात्रों की 45 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होनी चाहिए। यह 5 साल का लॉ डिग्री कोर्स है। और एससी/एसटी के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।


  1. भगवती कॉलेज ऑफ लॉ, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • स्वीकृत - यूजीसी

बीए एलएलबी (BA LLB) छात्रों की 12वीं पास कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ होनी चाहिए।  5 साल का लॉ डिग्री कोर्स है।


  1. नानक चन्द एंग्लो संस्कृत कॉलेज, मेरठ

  • स्वामित्व - प्राइवेट
  • संस्थान - डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • स्वीकृत - यूजीसी

एलएलबी (LLB) - छात्रों की 50 प्रतिशतअंक के साथ 12वीं पास होनी चाहिए। इस3 साल के कोर्स की प्रति वर्ष फीस 1249 रु. है।

Click Here - Read This Article In English

0 Comments