यूपीएसईई (UPSEE) 2017 परीक्षा की प्रारूप और पाठ्यक्रम के हिसाब से करें तैयारी

Last Modified: 13 Apr 2024

यूपीएसईई (Uttar Pradesh State Entrance Exam) प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र जारी हो चुके हैं। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के कई प्रौद्योगिक महाविद्यालय और संस्थान में बीटेक, बीटेक बायोटेक, बीआर्क, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए जैसे कोर्सों में दाखिला देने के लिए रखी जाती है। यह राज्य स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाहै। एकेटीयू (DR. A.P.J Abdul Kalam Technical University) नियामक प्राधिकरण के तहत यूपीएसईई (UPSEE) प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यूपीएसईई परीक्षा 2017 के प्रारूप और पाठ्यक्रमके बारे में जानें...

यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा का प्रारूपः

यूपीएसईई परीक्षा 2017 के बारे में

जानकारी

प्रश्नों का प्रकार

पेपर 4 को छोड़कर बहुविकल्पीय प्रश्न

माध्यम

पेपर 1, 2, 3 और 4 ऑफलाइन होंगे और   इसके अलाव पेपर 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 ऑनलाइन होंगे।

प्रश्नों की संख्या

हर पेपर में प्रश्नों की संख्या अलग होगी।

समय

3 घंटे

अंक

सही उत्तर पर 4 अंक 

नकारात्मक अंक

नहीं है।

Scroll left or right to view full table

परीक्षा पाठ्यक्रमः

ऑफलाइन पेपर- 1, 2, 3 4

(पेपर) Paper

विषय Subjects

(प्रश्न का प्रकार) Type of questions

(कुल संख्या) Total Number of questions

(अंक) Marks

1

(भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) Physics, Chemistry and Mathematics

50 बहुविकल्पीय 

150

600

2

भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान (Physics, Chemistry and Biology)

50 बहुविकल्पीय   

150

600

3

एजी-1, एजी-2 और एजी-3 (AG-1, AG-2 and AG-3)

50 बहुविकल्पीय 

150

600

4

चित्रकारी योग्यता (Drawing Aptitude)

50 बहुविकल्पीय 

52

500

Scroll left or right to view full table

कंप्यूटर के माध्यम से पेपर- 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11

5

सामान्य जागरूकता  (Aptitude Test for General Awareness for following courses)

(BHMCT/BFAD/BFA)

बहुविकल्पीय 

75

300

6

अभियांत्रिकी डिप्लोमा (Aptitude Test for Diploma Holders in

Engineering)

बहुविकल्पीय 

75

300

7

अत्तारी डिप्लोमा (Aptitude Test for Diploma Holders in Pharmacy for

Lateral Entry)

बहुविकल्पीय 

75

300

8

बी.एससी स्नातक (Aptitude Test for B.Sc. Graduates in

Engineering for Lateral Entry)

बहुविकल्पीय 

75

300

9

एमबीए (Aptitude Test for MBA)

बहुविकल्पीय

100

400

10

एमसीए (Aptitude Test for MCA)

बहुविकल्पीय 

100

400

11

एमसीए (Aptitude Test for 2nd Year MCA Lateral Entry)

बहुविकल्पीय  

100

400

Scroll left or right to view full table

यूपीएसईई (UPSEE) परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर छात्र विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। उम्मीदवारों को प्राप्त अंकों के आधार पर सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग योग्यता सूची बनाई जाएगी।

UPCET Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

Recommended Study Material for UPCET Exam

  • 14 Years Solved Papers UPTU UP SEE Download

0 Comments