एसएससी सीएचएसएल 2019 की आवेदन प्रक्रिया और अन्य पूर्ण जानकारी

Last Modified: 25 Apr 2024

हर वर्ष सरकारी संगठन के लिए एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा के द्वारा लोअर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, कोर्ट क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट के लिए नियुक्ति की जाती है। एसएससी आयोग के जरिए इन पोस्ट के लिए तीन चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है। कर्मचारी चयन आयोग भारत की सरकारी रिक्रूटमेंट एजेंसी है।

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा के लिए हजारों पदों पर भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के लिए स्टूडेट्स की 12वीं पास होनी चाहिए। आइए जानते हैं एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) 2019 परीक्षा की योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य जनकारी के बारे में-

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)2019 परीक्षा-

परीक्षा का नाम

एसएससी सीएचएसएल

आयोजन

कर्मचारी चयन आयोग

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय स्तर टेस्ट

योग्यता

12वीं पास

एसएससी सीएचएसएल 2019 नोटिफिकेशन

नवंबर 2018

आवेदन फीस

100 रु.

परीक्षा मोड

टीयर- 1, टीयर- 2 और टीयर-3

परीक्षा

नवंबर 2019

आवेदन मोड

ऑनलाइन

परीक्षा समय सीमा

75 मिनट

Scroll left or right to view full table

महत्वपूर्ण तारीख-

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अगस्त 2019

अंतिम तारीख

सितंबर 2019

आवेदन फीस

सितंबर 2019

प्रवेश पत्र

अक्टूबर 2019

पार्ट- 1 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा

नवंबर 2019

पार्ट- 1 परीक्षा परिणाम

फरवरी 2020

पार्ट- 2 एसएससी सीएचएसएल परीक्षा

मार्च 2020

अंतिम परिणाम

मई 2020

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

  • कैंडिडेट्स की किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास या समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल होनी चाहिए।
  • आयु में अन्य वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/ एसटी- 5 साल, ओबीसी- 3 साल, पीएच- 10 साल, पीएच+ओबीसी- 13 साल और पीएच+एससी/ एसटी- 15 साल) को छूट दी गई है।

परीक्षा पैटर्न-

कैंडिडेट्स को इसमें 3 टीयर परीक्षा पास करनी होती है। टीयर 1 में बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा, टीयर 2 में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इन चरण के बाद योग्य उम्मीदवार का टीयर 3 में स्कील टेस्ट लिया जाता है।

टीयर- 1

परीक्षा

डिटेल

परीक्षा का नाम

बहुविकल्पीय

सेक्शन

4

प्रश्नों की संख्या

100

कुल अंक

200

परीक्षा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

समय सीमा

75 मिनट

परीक्षा की भाषा

अंग्रेजी और हिंदी

नेगेटिव मार्किंग

0.50

Scroll left or right to view full table

 

सेक्शन

सब्जेक्ट

प्रश्नों की संख्या

अंक

1.

जनरल इंटेलिजेंस

25

50

2.

जनरल अवेयरनेस

25

50

3.

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

25

50

4.

अंग्रेजी भाषा

25

50

 

कुल

100

100

Scroll left or right to view full table

टीयर- 2

टीयर 2 परीक्षा

डिटेल

परीक्षा का नाम

वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न

परीक्षा मोड

पैन एंड पेपर मोड

समय सीमा

20 मिनट

भाषा

हिंदी या अंग्रेजी

Scroll left or right to view full table

टीयर-3

  • केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को टीयर 3 के लिए बुलाया जाता है, जो टीयर 1 और टीयर 2 परीक्षा में सफल होते हैं।

ऐसे करें आवेदन-

एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन अगस्त के महीने में कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरअप्लाई कर सकते हैं।

स्टेज- 1 ( ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

स्टेज- 2 (अपलोड सिग्नेचर और फोटोग्राफ)

स्टेज- 3 (आवेदन पत्र में आवश्यक सूचना)

स्टेज- 4 (आवेदन फीस 100 रु.)

प्रवेश पत्र एवं परिणाम-

कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र और परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ssconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

0 Comments