आरआरबी टेक्नीशियन(RRB Technician) 2018 परीक्षा का पूर्ण पैटर्न एवं सिलेबस, जानिए

Last Modified: 12 Apr 2024

आरआरबी टेक्नीशियन(RRB Technician) 2018 परीक्षा के लिए हजारों वैकेंसी निकाली जा चुकी है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रेलवे सेक्टर में नौकरी पाने का अभ्यर्थियों के पास बेहतर मौका है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2018 थी।

आरआरबी टेक्नीशियन(Railway Recruitment Board Technician)परीक्षा का दूसरी परीक्षाओं की तुलना में सिलेबस और पैटर्न अलग होता है, लेकिन टेक्नीशियन और असिस्टेंट लोको पायलट का एक जैसा पाठ्यक्रम है। कैंडिडेट्स को आरआरबी टेक्नीशियन के सिलेबस को लेकर मन मेंकई सवाल रहते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले इसके पाठ्यक्रम के बारे में अच्छे से जान लें।

आरआरबी टेक्नीशियन(RRB Technician) 2018 परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस-

पोस्ट

परीक्षा

समय सीमा

प्रश्नों की संख्या

 

 

आरआरबी टेक्नीशियन

सीबीटी

60 मिनट

75

सीबीटी- पार्ट ए

सीबीटी- पार्ट बी

90 मिनट

60 मिनट

100

75

Scroll left or right to view full table

  • आरआरबी टेक्नीशियन(RRB Technician) परीक्षा 2 चरण में आयोजित कराई जाती है। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, दूसरे स्टेज में सीबीटीहोता है। इसमेंकंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट नहीं होता है।
  1. पहला चरण- सीबीटी      
  2. दूसरा चरण- सीबीटी
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • सीबीटी के पहले चरण में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस चरण में चुने गए कैंडिडेट्स को दूसरे चरण के सीबीटी पेपर के लिए बुलाया जाता है।
  • पहले चरण के सीबीटी के अंक अंतिम मेरिट लिस्ट जोड़े नहीं जाते।
  • दूसरे चरण का सीबीटी टेस्ट दो भाग ए एंड बी में विभाजित है।
  • दोनों पेपर एक दिन ही आयोजित किए जाते हैं।
  • आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा में सीबीटी पार्ट ए के अंक मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं।
  • पार्ट ए टेस्ट में 100 प्रश्न के लिए 90 मिनट और पार्ट बी में 75 प्रश्न के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • आरआरबी टेक्नीशियन में केवल उन कैंडिडेट को दस्तावेज और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जो सेकेंड स्टेज सीबीटी में पास होते हैं।
  • सीबीटी टेस्ट में एक गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं।
  • उम्मीदवार को हर एक टेस्ट में कम से कम 42 अंक लाने की जरूरत होती है।

आरआरबी टेक्नीशियन(RRB Technician) सिलेबस-

परीक्षा

विषय

सीबीटी स्टेज 1

गणित

 

तर्क

 

सामान्य विज्ञान

 

सामान्य ज्ञान

 

 

सीबीटी स्टेज 2- पार्ट ए

गणित

 

तर्क

 

सामान्य विज्ञान

 

सामान्य ज्ञान

 

 

सीबीटी स्टेज  2- पार्ट बी

ट्रेड सिलेबस

Scroll left or right to view full table

योग्यता-

कैंडिडेट की 10वीं कक्षा/ मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/ एससीवीटी के संस्थान से आईटीआई के साथ एसएसएलसी होनी चाहिए।

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

0 Comments