सीडीएस II उत्तर कुंजी (CDS Answer Key) 2018- परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें, प्रवेश पत्र और परिणाम

Last Modified: 17 Apr 2024

यूपीएससी (UPSC) के द्वारा हर साल सीडीएस परीक्षा दो बार आयोजित कराई जाती है। सीडीएस लिखित परीक्षा एवं एसएसबी इंटरव्यू के बाद भारतीय सेना (Indian Military), नौसेना (Indian Naval), वायु सेना (Air Force) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रवेश मिलता है।

यूपीएससी सीडीएस (UPSC Combined Defence Services) 2018 परीक्षा II का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इच्छुक कैंडिडेट्स सीडीएस II (CDS II) परीक्षा के लिए वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर 3 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो रही है।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र जमा करने के बाद प्रवेश पत्र प्रदान किए जाते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है। परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाती है। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी में त्रुटि होने पर आपत्ति जमा करा सकते हैं। कैंडिडेट वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें-

सीडीएस 2018 परीक्षा II की उत्तर कुंजी-

उत्तर कुंजी परीक्षा के बाद जारी की जाती है, जिससे अभ्यर्थी अपनी आपत्ति जमा कर सकते हैं। सीडीएस 2018 परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपीएससी सीडीएस 2018 परीक्षा 2 का परिणाम दिसंबर में जारी किया जाएगा। सीडीएस परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट दिसंबर में घोषित होगा। इसकी कट ऑफ की बात करें तो वैकेंसी की संख्या, स्टूडेंट्स की संख्या और पेपर के स्तर पर आधारित होती है।

महत्वपूर्ण जानकारी-

तिथियां

सीडीएस 2

आवेदन पत्र आमंत्रित

8 अगस्त 2018

आखिरी आवेदन की तिथि

3 सितंबर 2018

प्रवेश पत्र

-

परीक्षा तिथि

18 नवंबर 2018

रिजल्ट

दिसंबर 2018

Scroll left or right to view full table

सीडीएस 2018 परीक्षा II (CDS 2018 II) के प्रवेश पत्र-

  • कैंडिडेट्स अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सीडीएस 2 परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे।
  • ई-एडमिट कार्ड पोस्ट नहीं किए जाएंगे।
  • यूपीएससी सीडीएस के कॉल लेटर अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी जारी किए जा सकते हैं।

सीडीएस 2018 परीक्षा II (CDS 2018 II) का परीक्षा पैटर्न-

भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी-

विषय

समय

अंक

अंग्रेजी

2 घंटे

100

सामान्य ज्ञान

2 घंटे

100

गणित

2 घंटे

100

कुल

 

300

Scroll left or right to view full table

ओटीए में प्रवेश-

विषय

समय

अंक

अंग्रेजी

2 घंटे

100

सामान्य ज्ञान

2 घंटे

100

Scroll left or right to view full table

  • लिखित परीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवार एसएसबी (Service Selection Board) साक्षात्कार में शामिल होते हैं। आखिर में सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है।

यूपीएससी सीडीएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download
  • CDS 7 Years Solved Paper (2012 - 18) Download
  • CDS 5 Years Solved Paper (2014 - 18) Download
  • CDS 11 Years Solved Paper (2008 - 2018) Download

0 Comments