कैट (CAT) परीक्षा 2017 में ये गलतियां भूलकर भी ना करें
Published on : 20th November 2017 Author : Tanvi Mittal

कैट (Common Admission Test) परीक्षा के लिए रणनीति बनाकर तैयारी करने की जरूरत होती है। कैट परीक्षा 2017 में आने वाले विषय को जानना और समय प्रबंधन करना बहुत अहम होता है। कैट 2017 परीक्षा 26 नवंबर को होने जा रही है। अब की बार कैट 2017 परीक्षा आईआईएम (IIM), लखनऊ के द्वारा आयोजित कराई जाएगी।
उम्मीदवारों को कैट परीक्षा 2017 के लिए इन विषयों से मौखिक क्षमता (Verbal Ability) और रीडिंग बोध (Reading Comprehension), डेटा व्याख्या (Data Interpretation) और तार्किक कारण (Logical Reason) और मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability) से तैयारी करनी होती है।
लेकिन कई बार छात्रों को कैट (CAT) परीक्षा की बेकार तैयारी उन्हें बहुत भारी पड़ जाती है। तो कभी ना करें ये गलतियां...
- कैट (CAT) का हर एक प्रश्न 3 अंक का होता है। और गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन 1 काट लिया जाता है। तो आपको निश्चित रूप से जो प्रश्न आता हो, उसका ही उत्तर दें।
- उम्मीदवार की मूल अवधारणाएं स्पष्ट होनी चाहिए। 180 मिनट में पूरा पेपर खत्म करना होता है। आपका आधार मजबूत होना बहुत जरूरी है।
- प्रश्नों पर फोकस करने के लिए एकाग्रता शक्ति की जरूरत होती है। हर अनुभागको 60 मिनट में पूरा करके ही परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
- अक्सर छात्र तैयारी करके अभ्यास करना छोड़ देते हैं। बल्कि कभी भी अभ्यास छोड़ने की भूल ना करें।
- मनगढ़त बातों पर विश्वास ना करें। जैसे कैट (CAT) बहुत मुश्किल परीक्षा होती है और इसे पास करना संभव नहीं, तो इन बातों की ओर ध्यान ना देकर अपनी तैयारी अच्छे से करें।
छात्रों को अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए।
Recommended Books for CAT Exam
0 Comments
Load More