12वीं के बाद विज्ञान स्ट्रीम छात्र इन पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर बना सकते हैं कॅरियर

Last Modified: 12 Apr 2024

12वीं परीक्षा मार्च में शुरू होने जा रही है। 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को अपने कॅरियर को लेकर अहम फैसला लेना होता है। अब तो इंटरनेट और कई सारे विकल्प से छात्रों को पाठ्यक्रम चुनने में मदद मिलती है। आर्ट्स, कॉमर्स के अलावा भी विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के पास भी बुहत सारे कॅरियर विकल्प होते हैं। 12वीं पास के बाद विज्ञान स्ट्रीम के छात्र इन कोर्सेज को चुन सकते हैं...

रसायन, भौतिक और जीवविज्ञान विषयों से पढ़ें छात्रों के लिए पाठ्यक्रम-

4 से 5½ साल के कोर्सः

  1. एमबीबीएस-एलोपैथिक (MBBS-allopathic)

  2. बीएएमएस-आयुर्वेद (BAMS-Ayurveda)

  3. बीएचएमएस-होम्योपैथी (BHMS-homeopathy)

  4. बीएचएमएस-यूनानी (BUMS-Unani)

  5. बीएनआईएस-नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान (BNYS-Naturopathy & Yogic Science)

  6. बीडीएस-दंत चिकित्सा (BDS-dentistry)

  7. बीएसएमएस - सिद्ध चिकित्सा एवं विज्ञान (BSMS - Siddha Medicine & Sciences)

  8. पशु विज्ञान और पशुपालन (बीवीएससी एएच) (Veterinary Science & Animal Husbandry (BVSc. AH)

  9. भौतिक चिकित्सा (Physiotherapy (BPT)

  10. एकीकृत एमएससी (Integrated MSc)

3 से 4 साल के कोर्सः

  1. अभियांत्रिकी (जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, पर्यावरण में बी.टेक/बीई) (Engineering (B.Tech/BE in biotechnology, agriculture, environment))

  2. बीएससी - जैव प्रौद्योगिकी (BSc - Biotechnology)

  3. बीएससी डेयरी टेक्नोलॉजी/नर्सिंग/रेडियोलॉजी/ प्रोस्टेटिक्स और ऑर्थोटिक्स, ऑप्टोमेट्री इत्यादि) (B.Sc. Dairy Technology/Nursing/radiology/prosthetics & orthotics, optometry etc)

  4. बीएससी होम साइंस/फॉरेंसिक साइंस (B.Sc. Home Science/Forensic Science)

  5. बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy)

  6. बीओटी (व्यावसायिक चिकित्सा) (BOT (Occupational Therapy)

  7. बीएमएलटी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) (BMLT (Medical Lab Technology)

डिप्लोमा कोर्सः

  1. चिकित्सकीय स्वच्छता (Dental Hygiene)

  2. चिकित्सकीय यांत्रिकी (Dental Mechanics)

  3. डायलिसिस प्रौद्योगिकी (Dialysis Technology)

  4. स्वास्थ्य निरीक्षक (Health Inspector)

  5. मेडिकल प्रयोगशाला (Medical Laboratory)

  6. ऑपरेशन थियेटर प्रौद्योगिकी (Operation Theatre Technology)

  7. ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी (Ophthalmic Technology)

  8. एक्सरे प्रौद्योगिकी (X-Ray Technology)

 

इसके अलावा जो छात्र अभियांत्रिकी और मेडिकल क्षेत्र में दाखिला नहीं लेना चाहते, वो इन पाठ्यक्रम के बारे में सोच सकते हैं...

3 से 5½ के कोर्सः

  1. आर्किटेक्चर (Architecture (B. Arch)

  2. एकीकृत एमएससी (Integrated MSc)

  3. बैचलर ऑफ साइंस (Bachelor of Science (BSc))

  4. बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऍप्लिकेशन (Bachelor of Computer Application (BCA)

  5. बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration (BBA)

  6. वाणिज्य (बीकॉम) (Commerce (B.Com)

  7. राष्ट्रीय रक्षा (नौसेना, सेना और वायु सेना) (National Defense - Navy, Army and Air Force)

  8. पायलट प्रशिक्षण (Pilot training)

0 Comments