ये हैं 10 वेबसाइट एसएससी (SSC) की तैयारी करने के लिए सबसे पॉपुलर

Last Modified: 12 Apr 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ग्रेट बी और सी अधिकारियों की विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में रिक्रूटमेंट करता है। यह कुछ परीक्षाएं जैसे एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी स्टेनोग्राफर, एसएससी जेई, एसएससी जेएचटी, एसएससी एसआई एएसआई सीएपीएफ और अन्य पांच परीक्षाएं आयोजित की जाती है।

ज्यादातर स्टूडेंट्स ग्रेजुएट और पेशेवर हैं, जो समय की कमी होने की वजह से कोचिंग सेंटरों पर निर्भर होते हैं। उनके पास खुद से पढ़ाई करने का टाइम और समक्ष नहीं होते। एसएससी (Staff Selection Commission) परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग की मदद लेते हैं।

परीक्षा की तैयारी करने के लिए ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन तरीका सबसे अच्छा है। आइए आपको बताते हैं-

  • ऑनलाइन तैयारी करने से समझने में आसानी होती है। इसके लिए कई प्रभावी वेबसाइटें या अन्य ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए पेपर मटेरियल की जरूरत नहीं होती।
  • हर समय स्टडी रिसोर्स उपलब्ध रहते हैं।
  • महत्वपूर्ण टॉपिक नोटिफिकेशन ईमेल पर भेजे जा सकते हैं।

एसएससी परीक्षा में चार विषय शामिल हैं- जैसे सामान्य इंटेलिजेंस और तर्क, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी समझ और सामान्य ज्ञान आदि।

सामान्य ज्ञान

इस विषय की तैयारी के लिए कुछ सरकारी वेबसाइट उपलब्ध है। इसके अध्यायों में भारतीय राजनीति, इतिहास, भूगोल, पुरस्कार और सम्मान, खेल, सामान्य विज्ञान और अन्य शामिल हैं।

Art & culture- ccrtindia.gov.in

यह वेबसाइट इन इंडियन कल्चर और आर्ट की जानकारी देती है। इस साइट से प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ले सकते हैं।

इतिहास और भूगोल- ncert.nic.in

इससे विभिन्न विषयों की टैक्सबुक से पढ़ सकते हैं। एसएससी (SSC) परीक्षा के लिए यह वेबसाइट फायदेमंद है।

भारत का संविधान-indiacode.nic.in

भारत संविधान की लेटेस्ट जानकारी यहां पर उपलब्ध रहती है। इस वेबसाइट पर हर प्रश्न के उतत्र उपलब्ध रहते हैं।

अन्य जानकारी- pib.nic.in

इस वेबसाइट के माध्यम से मौजूदा संसदीय संरचना, कार्य, इसकी शक्तियां और विशेषाधिकार और अन्य पास किए गए बिल और उनकी स्थिति का अध्ययन किया जा सकता है।

मात्रात्मक रूझान-

इस विषय के लिए कई सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं। उम्मीदवार यहां स्टडी मटेरियल डाउनलोड करके अध्ययन कर सकते हैं।

  • indiaBix
  • Mahendra’s – stportal.mahendras.org
  • OliveBoard – oliveboard.in

सामान्य अंग्रेजी-

  • British Council:- learnenglish.britishcouncil.org/en/english-grammar
  • EnglishGrammar:- englishgrammar.org/
  • Using English.com:- usingenglish.com/handouts/
  • General intelligence and Reasoning

इन ऊपर दी गई वेबसाइट से अच्छे एसएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसमें पैसेज, व्याकरण और भाषा के अलावा सारे टॉपक कवर हैं।

इसके अलावा कई अन्य भी वेबसाइट हैं, जिनसे रीजनंग सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं जैसे-

0 Comments