यूपीएससी आईएएस (UPSC IAS) परीक्षा 2017 की आवेदन प्रक्रिया पर डालें नजर

Last Modified: 16 Apr 2024

आईएएस (Indian Administrative Service) पद के लिए सीएसई (CSE) परीक्षा हर साल संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है, जिसे आमतौर पर यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा कहा जाता है। यूपीएससी (UPSC) राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के द्वारा कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकालता है। आईएएस (IAS)/सीएसई (CSE) परीक्षा प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा, मुख्य (Main) परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) तीन चरणों में होती है। जानिए यूपीएससी आईएएस परीक्षा (IAS) 2017 की आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

आईएएस (IAS) 2017 आवेदन प्रक्रियाः

  • आवेदक यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को भरें।
  • आप आवेदन केवल ऑनलाइन के ही माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र दो भाग में दिया गया है।
  • भाग 1 में आवेदक को अपना नाम, पता और ईमेल आईडी भरनी होगी। और भाग-2 में निजी जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डालनी होगी।
  • आप भुगतान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः

  • आवेदनपत्रशुल्कसामान्य वर्ग के लिए 100 रु. और अन्य वर्ग के लिए निःशुल्क रखा गया है।

आईएएस (IAS) परीक्षा का प्रारूपः

सिविल सेवा परीक्षा (CSE) तीन चरण में होती है।

  • प्रारंभिक )Prelims) परीक्षा
    • प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा में दो पेपर 2-2 घंटे के होते हैं।
  • प्रमुख (Mains) परीक्षा
    • मुख्य (Mains) में 7 पेपर के अलावा पेपर- ए और पेपर-बी होता है। इनमें से एक में भी असफल होने पर आप परीक्षा से बाहर हो जाते हैं।
  • साक्षात्कार (Interview)
    • आखिर में साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है।

 आसान सुझावः

सीएसई (CSE) की तैयारी के लिए दो से तीन वर्ष का समय सही माना जाता है। परीक्षा का पाठ्यक्रम और प्रारूप समझना बहुत जरूरी होता है। परीक्षार्थी अपनी स्नातक शिक्षा के साथ-साथ इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इससे उनके आधार भूत मजबूत होते हैं। उम्मीदवार को चयनित वैकल्पिक विषय को चुनना होता है। इसके बाद छात्र उस विषय के अनुरूप किताबें व अध्ययन सामग्री का चयन कर सकते हैं।

यूपीएससी आईएएस Previous Years Solved Papers

  • UPSC Civil Services & IFS Preliminary Solved Papers (E-Book) Download
  • IES 2009 - 2018 Previous Year Papers E-Book Download

0 Comments