जेईई मुख्य 2018 प्रवेश परीक्षा की संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी

Last Modified: 06 Apr 2024

जेईई मुख्य (Joint Entrance Examination Main) 2018 प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के द्वारा छात्रओं को अभियांत्रिकी/वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। जेईई (JEE) परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा सीबीएससी (CBSC) समिति आयोजित करती है।

छात्रों को एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थानों में जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है। अभ्यर्थी मुख्य (Main) परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाकर 1 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा 8 अप्रैल को ऑफलाइन और 15-16 अप्रैल 2018 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

[ad]linkad[/ad]

इसके बाद जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 2018 परीक्षा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी। इस लेख में हम आपको जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा की योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तारीख, प्रारूप और पाठ्यक्रम के बारे में संपूर्ण की जानकरी दे रहे हैं...

ऐसे करें पंजीकरणः

  • सबसे पहले वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाएं।  
  • होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज खुलने के बाद इसमें आवश्यक जानकारी को भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर संभालकर रखें।

आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीः

  • जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही प्राप्त होंगे।
  • पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
  • उम्मीदवार 1 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या/पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क­:

          (ऑफलाइन मोड)                            (ऑनलाइन मोड)

पेपर

जनरल/ओबीसी

एससी/एसटी/पीडब्ल्यू/महिला

जनरल/ओबीसी

एससी/एसटी/

पीडब्ल्यू/महिला

पेपर 1 और 2

1000 रु.

500 रु.

500 रु.

250

पेपर 1 और 2 दोनों के लिए

1800

900

1300

650

विदेश परीक्षा केंद्र के लिए

पेपर 1 और 2 के लिए

2500

1250

2500

1250

पेपर 1 और 2 दोनों के लिए

3800

1900

3800

1900

Scroll left or right to view full table

छात्र आवेदन शुल्क को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एवं ऑफलाइन (ई-चालान) तरीके से जमा कर सकते हैं।

जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा योग्यताः

  • अभ्यर्थी की 12वीं या भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में कोई परीक्षा पास की होनी जरूरी है।
  • जेईई मुख्य परीक्षा के लिए 12वीं में न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं है।
  • जिन छात्रों ने 2016 एवं 2017 में 12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा पास की है, तो वो यह परीक्षा देने के लिए योग्य हैं।
  • जो छात्र 2018 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs) और अन्य संस्थान में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी के 12वीं में 75 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग को 65% अंक लाने होंगे।
  • या छात्र बोर्ड की 12वीं कक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशतक में होना चाहिए।
  • परीक्षार्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1993 में या उसके बाद का होना चाहिए।
  • एससी/एसटी/विकलांग (SC/ST/PWD) वर्ग के लिए 5 साल की छूट दी गई है।
  • छात्र तीन बार ही जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा को दे सकते हैं।
  • एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा लगातार वर्षों में दो बार दे सकते हैं।

जेईई मुख्य परीक्षा प्रारूप (Pattern):

पेपर

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

 

पेपर 1

भौतिक विज्ञान

30

120

रसायन विज्ञान

30

120

गणित

30

120

 

पेपर 2

योग्यता परीक्षा

50

200

गणित

30

120

चित्रकारी

2

70

Scroll left or right to view full table

पेपर-1 के लिएः

  • कोर्स – पेपर 1 बीई/बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
  • परीक्षा की विधि – परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि – यह परीक्षा 3 घंटे की होगी।
  • प्रश्नों का प्रकार – परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रश्नों की संख्या – परीक्षा में 90 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • अंक – प्रश्न पत्र 360 अंक का होगा।
  • विषय – प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों में से पूछे जायेंगे।
  • अंकन – सही उत्तर के लिए छात्र को 4 अंक दिए जायेंगे।
  • नकारातमक अंकन – गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा।

पेपर 2 के लिएः

  • कोर्स – पेपर 2 से छात्र बी.आर्च/बीप्लान पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है।
  • परीक्षा की विधि – परीक्षा ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि – इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी।
  • प्रश्नों का प्रकार – गणित और योग्यता परीक्षा मे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। चित्रकारी परीक्षा भी ली जाएगी।
  • प्रश्नों की संख्या – परीक्षा में गणित में 30 प्रश्न, योग्यता टेस्ट में 50 प्रश्न एवं चित्रकारी में 2 प्रश्न पूछे जायेंग।
  • अंक – प्रश्न पत्र 390 अंक का होगा।
  • अंकन – सही उत्तर के लिए छात्र को 4 अंक दिए जायेंगे।
  • नकारात्मक अंकन – गलत उत्तर के लिए छात्र के 1 अंक काट लिए जायेंगे।

पाठ्यक्रम (Syllabus):

  • जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के पेपर-1 में प्रश्न भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय से संबंधित आते हैं।
  • पेपर-2 में गणित, योग्यता परीक्षण और चित्रकारी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

1.आवेदन पत्र उपलब्धता- 1 दिसम्बर 2017

2.तस्वीर में परिवर्तन- दिसम्बर 2017

3.आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 1 जनवरी 2018

4.फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2018

5.आवेदन पत्र में सुधार- जनवरी 2018

6.प्रवेश पत्र- मार्च 2018

7.परीक्षा की तिथि (ऑफलाइन मोड)- 8 अप्रैल 2018

8.परीक्षा की तिथि (ऑनलाइन मोड)- 15 और 16 अप्रैल 2018

9.उत्तर कुंजी- 24 – 27 अप्रैल 2018 के बीच

10.परिणाम (पेपर 1)- 30 अप्रैल 2018

11.परिणाम (पेपर 2)- 31 मई 2018

प्रवेश पत्रः

  • छात्र प्रवेश पत्र मार्च 2018 में डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होंगे।

परिणामः

  • छात्र जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल 2018 को देख सकते हैं। इसके बाद योग्य अभ्यर्थी एडवांस्ड (Advanced) परीक्षा दे सकेंगे।

एचआरडी (HRD) मंत्रालय ने जेईई (JEE) 2017 के प्रारूप में दो बड़े परिवर्तन किए हैं।

  1. जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा में रैंकों की गणना में कक्षा 12वीं के अंकों का कोई भार नहीं होगा।
  2. जेईई मुख्य/एडवांस्ड (JEE Main/Advanced) की परीक्षा और एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs), सीएफटीआई (CFTIs), एसएफआई (SFIs), अन्य संस्थान और महाविद्यलय में दाखिला लेने के लिए छात्र के 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी (SC/ST) छात्रों के 12वीं कक्षा में 65 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। या बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशतय में नाम होना चाहिए।

FAQ’s

प्रश्न 1. आवेदन पत्र भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है या नहीं?

उत्तर. हां, अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरने के लिए आधार कार्ड नंबर जरूरी है।

प्रश्न 2. असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय के छात्र बिना आधार कार्ड के कैसे आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर. अगर उम्मीदवार ने 12वीं इन राज्यों से की है, तो वो पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर या अन्य वैध कागजात का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न 3. अगर परीक्षार्थी एनआरआई (NRI) है तो बिना आधार कार्ड के कैसे आवेदन कर सकते हैं

उत्तर. आवेदक के लिए पासपोर्ट की जानकरी डालना अनिवार्य है।

प्रश्न 4. क्या परीक्षा केंद्र में बदलाव किया जा सकता है?

उत्तर. हां, आवेदक अपने परीक्षा केंद्र में परिवर्तन सुधार की अवधि में कर सकते है।

प्रश्न 5. अगर फोटो पर नाम और तिथि नहीं लिखी है, तो आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा?

उत्तर. नहीं, आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। इसी के साथ इसमें कोई सुधार का मौका नहीं मिलता है।

प्रश्न 6. जेईई मुख्य (JEE Main) 2018 की परीक्षा के लिए डिप्लोमा मान्य है?

उत्तर. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन एनआईटी (NITs) और सीएफटीआई (CFTIs) संस्थान में दाखिले के लिए योग्य नहीं होंगे।

प्रश्न 7. परीक्षा के लिए प्रसिद्ध महाविदयालयों और संस्थानों में दाखिला लेने के लिए कितने प्रतिशत अंक की जरूरत होती है?

उत्तर. आईआईटी (IITs), एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs) और सीएफटीआई (CFTIs) में प्रवेश के लिए छात्र के 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

प्रश्न 8. अगर 12वीं कक्षा मार्च 2015 में पास की है, तो छात्र आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर. नहीं, आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न 9. उम्मीदवार पेपर-2 देने के बाद आईआईटी के बी.आर्क कोर्स में दाखिला ले सकते हैं?

उत्तर. नहीं, इसके लिए आवेदक योग्य नहीं होंगे।

प्रश्न 10. अंगूठे का निशान जेईई मुख्य (JEE Main) परीक्षा के आवेदन पत्र में जरूरी है?

उत्तर. नहीं, यह अनिवार्य नहीं है। 

JEE Main Exam Previous Years Solved Papers

  • IIT JEE Main 2007 - 2018 Solved Papers Download
  • IIT JEE 2007 - 2018 Solved Papers Download

Recommended Study Material for JEE Main Exam

  • Wiley Solomons & Fryhle Organic Chemistry (Old Edition) for JEE (Main & Advanced) Download
  • 39 Years Chapterwise Topicwise Solved Papers (2017-1979) IIT JEE Chemistry Download
  • 15 Years Solved Papers JEE Main Download
  • Super 10 Mock Tests for JEE Main 2018 Download

2 Comments

अजय कुमार सिंह , January 20, 2019

मेरा बेटा क्लास ५ से बहरीन में पढ़ रहा है और मेट्रिक भी बहरीन से करेगा और ११ एंड १२वीं भारत में करेगा तो क्या ओ जे ईई इग्ज़ैम में शामिल हो सकता as a Indian

Tinku kumar shilyan , January 3, 2019

Sir Maine 2018 m enter kiya h or Maine ek bhi bar jee main or jee advance ka perer nehi diya keya m ye dono test m bat sakta hu sir please replay me